134 "हमारे सुरों का सितारा संकट में है – दुआओं की ज़रूरत है!" - Navodaya Clap

"हमारे सुरों का सितारा संकट में है – दुआओं की ज़रूरत है!"

"हमारे सुरों का सितारा संकट में है – दुआओं की ज़रूरत है!"

JNV Legend Club | By Admin | May 20, 2025


नवोदय परिवार से एक भावनात्मक अपील

 

हमारा गर्व... हमारी प्रेरणा...

 

🎤 Jawahar Navodaya Vidyalaya, Champawat के होनहार एलुमनी और इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन भैया एक गंभीर सड़क हादसे में घायल हो गए हैं। यह समाचार हम सभी नवोदयन्स के लिए अत्यंत पीड़ादायक है।

 

🚗 उत्तराखंड से नोएडा जाते समय गजरौला में उनकी कार एक खड़े कैंटर से टकरा गई। इस हादसे में भैया के साथ मौजूद अजय मेहरा जी और चालक राहुल सिंह जी भी घायल हुए हैं।

💔 भैया की हालत नाजुक है — दोनों टांगों में फ्रैक्चर है और सिर में चोटें आई हैं। ICU में इलाज चल रहा है।

 

🌟 पवनदीप भैया सिर्फ एक गायक नहीं, बल्कि पूरे नवोदय परिवार की आवाज़ हैं। उन्होंने अपने संघर्ष और संगीत से पूरे देश में नवोदय का परचम लहराया है।

 

🙏 इस कठिन समय में हम सभी नवोदयन्स से निवेदन है कि:

भैया के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।

जो भी संभव सहायता बन पाए, वह जरूर करें।

 

🤝 यह समय है एकजुटता का —

"जब एक नवोदयन तकलीफ में होता है, पूरा नवोदय परिवार उसका संबल बनता है।"

 

💐 आइए, हम सब मिलकर दुआ करें कि भैया जल्द से जल्द स्वस्थ होकर फिर से अपने सुरों से हमें प्रेरणा दें।

Navodaya Clap और सम्पूर्ण नवोदय परिवार इस संकट की घड़ी में उनके साथ है।

Latest Blogs